scorecardresearch
 

गुलज़ार सा'ब की गुफ़्तगू, श्रेया घोषाल की सुरीली तान... साहित्य आजतक 2024 ये 5 सेशन छूटे, तो बहुत कुछ जाएगा छूट

Sahitya AajTak 2024: इस साल के साहित्यिक महाकुंभ में कई ऐसे सेशन होने वाले हैं, जो अगर आपसे छूट गए तो समझिए बहुत कुछ छूट जाएगा. इसलिए इन कार्यक्रमों के बारे में पहले से ही जानकारी हासिल कर लेना बहुत ज़रूरी है.

Advertisement
X
साहित्य आजतक 2024
साहित्य आजतक 2024

Sahitya AajTak 2024: अपने रंगा-रंग कार्यक्रम के लिए पहचाना जाने वाला साहित्य के सितारों का महाकुंभ 'साहित्य आज तक' पूरे जोश-ओ-ख़रोश के साथ फिर से लौट रहा है. यह हर साल भारतीय साहित्य (अदब), कला और मनोरंजन की धरोहर को साकार करने वाला कामयाब जश्न होता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आयोजित होने वाला यह महाकुंभ मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 22, 23 और 24 नवंबर को होने वाला है. यह मेला 6 साल से साहित्य और अदब से मोहब्बत करने वालों का हॉटस्पॉट बना हुआ है. 

इस साल के महाकुंभ में कई ऐसे सेशन होने वाले हैं, जो अगर आपसे छूट गए तो समझिए बहुत कुछ छूट जाएगा. इसलिए इन कार्यक्रमों के बारे में पहले से ही जानकारी हासिल कर लेना बहुत ज़रूरी है.

गुलज़ार सा'ब की गुफ़्तगू

लफ़्ज़ों के जादूगार गुलज़ार सा'ब 'साहित्य आज तक 2024' का अहम हिस्सा होंगे. गुलज़ार सा'ब का सेशन दूसरे दिन यानी शनिवार, 23 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा. 

यहां टिकट बुक करें

श्रेया घोषाल की सुरीली तान

हिंदी सिनेमा की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल 'साहित्य आज तक 2024' के जश्न में अपनी सुरीली आवाज़ से चांद लगाएंगी. श्रेया घोषाल का सेशन तीसरे दिन यानी रविवार, 24 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा. 

यहां टिकट बुक करें

प्रसून जोशी का राजाधिराज

पटकथा लेखक, गीतकार और कवि प्रसून जोशी 'साहित्य आज तक 2024' के जश्न में 'राजाधिराज: लव, लाइफ, लीला' के लेखन पर चर्चा करेंगे, जो श्री कृष्ण पर आधारित दुनिया का पहला मेगा-म्यूजिकल नाटक है.

Advertisement

यहां टिकट बुक करें

जुबिन नौटियाल की मदहोश आवाज

कई फेमस गानों को अपनी आवाज दे चुके मशहूर गायक ज़ुबिन नौटियाल'साहित्य आज तक 2024' में अपनी शानदार आवाज़ से लोगों को रूबरू कराएंगे. ज़ुबिन नौटियाल का सेशन दूसरे दिन यानी शनिवार, 23 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.

यहां टिकट बुक करें

शशि थरूर की शब्दों की जादूगरी

पूर्व अंतरराष्ट्रीय राजनयिक, लेखक और कांग्रेस सांसद शशि थरूर के शब्दों की जादूगरी भी साहित्य आज तक में गूंजने वाली है. शशि थरूर का सेशन तीसरे दिन यानी रविवार, 24 नवंबर को 'स्टेज-1 हल्ला बोल चौपाल' पर होगा.  

यहां टिकट बुक करें

कार्यक्रम की पूरी डिटेल यहां देखें

टिकट बुक करें

तारीख: 22, 23 और 24 नवंबर, 2024

आयोजन स्थल: मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम, नई दिल्ली
टिकट बुकिंग की जगह: aajtak.in/sahitya
यूजर्स BookMyShow पर या दिए गए मोबाइल नंबर पर एक साधारण मिस्ड कॉल करके भी टिकट बुक कर सकते हैं: 9310330033

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement