scorecardresearch
 

अगर महिलाएं पहन सकती हैं कोट तो पुरुष क्यों नहीं लगा सकते बिंदी

इंटरनेशनल विमेंस डे पर महिला शक्त‍ि को सलाम के साथ ट्विटर पर कई दिलचस्प हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं. इन्हीं में से एक सवाल उठा रहा है कि पुरुष बिंदी क्यों नहीं लगा सकते!

Advertisement
X
कई दिलचस्प हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं
कई दिलचस्प हैशटैग भी ट्रेंड कर रहे हैं

जब महिलाओं के पुरुषों की बराबरी करने की बात उठती है तो पुरुष क्यों नहीं कुछ ऐसा कर सकते, जिसे अभी तक बस महिलाओं के लिए ही नियम माना गया है.

इंटरनेशनल विमेंस डे पर ट्विटर पर एक ऐसा ही दिलचस्प हैशटैग #MenWearingBindisYNot चला जिसमें पुरुषों के बिंदी लगाने की बात उठाई गई है. यह हैशटैग एक इंटरनेशनल मेन्स इनरवियर ब्रांड की ओर से शुरू किया गया था और इस ट्रेंड का मकसद था कि पुरुष इस तरह महिलाओं का सम्मान करने और उनको आगे बढ़ाने के तमाम कदम उठाने का संकल्प लें.

इस दौरान कुछ गंभीर बातें उठीं तो कुछ मजाकिया तस्वीरें भी नजर आईं.

देखें ट्वीट्स:

 

 

Advertisement
Advertisement