scorecardresearch
 

नाराजगी दूर करने में बेहद कारगर होता है चुंबन

अगर आपका ब्वाय फ्रेंड नाराज हो जाए तो आप सोंचते होंगे कि उससे बात कर मसले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए, ऐसे नाजुक समय में चुंबन बेहद कारगर ईलाज है. इसके जरिए अपने प्रेमी के गुस्से को तुरंत शांत किया जा सकता है. मगर कभी-कभी उसके गुस्से को शांत होने देने के लिए कुछ समय तक उसे अकेला छोड़ देना ज्यादा मुनासिब होगा.

Advertisement
X

अगर आपका ब्वाय फ्रेंड नाराज हो जाए तो आप सोंचते होंगे कि उससे बात कर मसले को जल्द से जल्द सुलझा लिया जाए, ऐसे नाजुक समय में चुंबन बेहद कारगर ईलाज है. इसके जरिए अपने प्रेमी के गुस्से को तुरंत शांत किया जा सकता है. मगर कभी-कभी उसके गुस्से को शांत होने देने के लिए कुछ समय तक उसे अकेला छोड़ देना ज्यादा मुनासिब होगा.

एक एमएनसी में कार्यरत शिखा मानती हैं कि कभी-कभी अपने पुरुष मित्र के साथ हुए मतभेद को सुलझाने में उसे हफ्ते भर तक का वक्त लग जाता है. कभी-कभी मन को शांत करने के लिए वह अन्य दोस्तों के साथ बाहर भी चली जाती हैं. वाकई में मतभेद के वक्त वाद-विवाद से जितना संभव हो बचने की कोशिश करें. हो सकता है कि आपके पास मामले को सुलझाने के सटीक तर्क हों, मगर तनाव भरे इस माहौल में हो सकता है आपके सटीक तर्क भी कारगर असर न दिखा पाएं, बल्कि इसके विपरीत तनाव और बढ़ सकता है.

पुरुषों को भी अपनी बड़ाई बेहद भाती है. ऐसे वक्त में आप कुछ पुरानी रोमांटिक यादों को ताजा करें. खास कर उन दिनों को याद करें जब आप दोनों में कुछ भी नहीं था. तब उसकी कौन सी बातें आपको बेहद अच्छी लगती थी, उसे बताएं. उसके द्वारा सुनाए गए हल्की-फुल्की बातों पर खुलकर हंसे. इससे भी आप दोनों के बीच के तनाव भरे बादल छंटेंगे. कभी-कभी अपनी गर्ल फ्रेंड के आंसू देख कर भी मर्दों का गुस्सा काफूर हो जाता है. जब और तरीकों से बात बनती ना दिखे तो इस ट्रिक को भी आजमाया जा सकता है.

अगर महिलाएं चाहती हैं कि उसका अपने ब्वाय फ्रेंड से कभी मनमुटाव ना हों तो कुछ बातों का जरूर ख्याल रखें.

Advertisement

1. अपने ब्वाय फ्रेंड से कभी कोई बात ना छुपाएं. कुछ अहम फैसला लेने से पहले अपने ब्वाय फ्रेंड से सलाह मशविरा जरूर कर लें. ताकि उसे लगे कि आप वाकई में उसकी परवाह करती हैं.
2. हल्की-फुल्की लड़ाईयां तो सबों के बीच होती है, मगर बहस के दौरान यह कभी ना जताएं कि आपको पता था कि अमुक बात उसे बुरी लगेगी.
3. अगर आपका ब्वाय फ्रेंड आप पर विश्वास कर कोई नितांत निजी बात शेयर करता है तो उसे अपनी मां या किसी और मित्र को ना बताएं.
4. कभी अपने ब्वाय फ्रेंड को धोखा ना दें. क्योंकि यदि आपने एक बार धोखा दे दिया तो आप पर से उसका विश्वास उठ जाएगा और आपके हर कदम को वह शक की नजरों से देखेगा.

Advertisement
Advertisement