scorecardresearch
 

फटकार नहीं प्‍यार से बताएं उन्‍हें अपने दिल की बात

उनकी चाहत कुछ और है. आपके इरादे कुछ और. वो चाहते हैं कुछ नया. आपके लिए है वो अजीब. जी, ऐसा किसी के साथ हो सकता है. अगर आपको उनकी कुछ बातें 'अजीब' लगें तो बजाए उन पर नाराज होने के आप उन्‍हें प्‍यार से समझा सकती हैं.

Advertisement
X
युवा जोड़े, young couple
युवा जोड़े, young couple

उनकी चाहत कुछ और है. आपके इरादे कुछ और. वो चाहते हैं कुछ नया. आपके लिए है वो अजीब. जी, ऐसा किसी के साथ हो सकता है. अगर आपको उनकी कुछ बातें 'अजीब' लगें तो बजाए उन पर नाराज होने के आप उन्‍हें प्‍यार से समझा सकती हैं.

चेहरे पर स्‍वभाविकता बनाये रखें
टेढ़ी भवें, व्‍यंग्‍यात्‍मक मुस्‍कान, और चौड़ी आंखें. आपकी ये सब चीजें उन्‍हें इस बात का अहसास दिलाएंगी कि आप उन्‍हें जज कर रही हैं. और वो भी काफी कड़े अंदाज में. अगर आपको अचानक किसी बात का बुरा भी लगा हो, तो इसे हल्‍के में लेने की कोशिश करें. ' दट्स माई डर्टी ब्‍वॉय'

उनसे समय मांगें
कई सेक्‍सी बातें पहली बार में अजीब लगती हैं. ऐसी बातों पर फौरन नाराज होने या गुस्‍सा दिखाने से बेहतर होगा खुद को टाइम देना. आप उन्‍हें कह सकती हैं, 'मैंने इस बारे में कभी सोचा नहीं,  कैसा रहेगा अगर हम कुछ दिनों बाद इस बारे में बात करें.{mospagebreak}

संपर्क में रहें
मुस्‍कुराते हुए उनकी पीठ पर हाथ फेरें, अपने प्‍यार भरे स्‍पर्श से उन्‍हें इस बात का अहसास दिलाएं कि आप उन्‍हें धोखा नहीं दे रही हैं. भले ही आप उनकी इस बात के लिए फिलहाल तैयार न हों, लेकिन आप फिर भी उनके साथ हैं.

Advertisement

करें गौर जरा सा
उनकी उस 'खास' उत्‍सुकता से ज्‍यादा उनकी आपके साथ बात करने की चाहत पर गौर करें. आप उन्‍हें इस बात का अहसास दिलाएं कि आपके लिए यह बहुत मायने रखता है कि आपके साथ कितने ईमानदार हैं. इसके मार्फत आप बातचीत का रास्‍ता हमेशा खुला रखती हैं, जो आपके रिश्‍ते के लिए जादुई साबित हो सकता है.

Advertisement
Advertisement