आप पिछले कई सालों से एक रिश्ते में हैं. हर बात आप अपने साथी के साथ बांटते हैं. चाहे बिस्तर पर प्यार भरे पल हों या फिर किसी पार्क में बिताएं सुकून के दो पल, आप दोनों में ही उन्हें बराबर भावनाओं से स्नेह देते हैं. लेकिन क्या कभी ऐसा भी हुआ है कि किसी रात आप उन पर जी भरके प्यार लुटाना चाहते हों और वह ‘आज नहीं’ जैसा जवाब देकर आप से दूर हो जाती हैं.
शुरुआत में ये हालात बहुत कम होते हैं, लेकिन उसके बाद अक्सर बिस्तर बिना सिल्वटों के ही आहें भर लेता है. अगर आपकी साथी भी अक्सर प्यार करने से इनकार कर देती हैं, तो हताश न हों या फिर खुद में कमियां न तलाशें. इसके पीछे कोई और वजह भी हो सकती है, इसलिए हताश होने की बजाए तलाशें कि आखिर बात क्या है. कुछ बातें जो स्वाभाविक सी हैं, वे हम आपको बता देते हैं.
डायबिटीज भी हो सकता है वजह
शायद आप इस बात से अनजान हों, लेकिन डायबिटीज भी आपकी साथी में प्यार करने के प्रति उदासीनता की एक वजह हो सकता है, इसलिए जल्द से जल्द अपने व्यस्त जीवन से समय निकाल कर उनका डायबिटीज लेवल टेस्ट करा लें. हाई ब्लड शुगर महिलाओं में चरमोत्कर्ष को पाने में रुकावट पैदा करता है, जिससे वे बिस्तर पर आपके साथ प्यार के पलों में खोने के बाजाए आपसे कटना शुरू कर देती हैं. {mospagebreak}दसअसल, हकीकत तो यह है कि डायबिटीज होने के बाद महिलाओं के लिए प्यार के वो पल सुहाने नहीं, दर्दनाक बन जाते हैं.
हार्मोंस में असंतुलन
महिलाओं को उम्र के कई पड़ावों पर हार्मोनल बदलावों का सामना करना पड़ता है. कई बदलाव महिलाओं को उदासीन बना देते हैं. अगर ये बदलाव सही होने की बजाए गलत हों, तो किसी भी महिला को बिस्तर के उन पलों से कोसों दूर कर सकते हैं, जो उन्हें एक अद्भुत अनुभव देता है.
तनाव से रहें दूर
बहुत ज्यादा तनाव आपके रिश्ते को बिस्तर पर ही नहीं, उससे परे भी प्रभावित कर सकता है, इसलिए इस बात का पूरा ध्यान रखें कि आपकी साथी किसी भी तरह के तनाव में ज्यादा लंबे समय तक न चली जाएं.