scorecardresearch
 
Advertisement
रिलेशनशिप

लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो

लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 1/10
चीन में एक कपल के प्यार, धोखा और शादी का अनोखा मामला सामने आया है. प्यार में मिले धोखे का बदला युवक ने कुछ ऐसे लिया कि यह मामला चीन के मीडिया में छा गया है. हर तरफ इस खबर की चर्चा हो रही है.
लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 2/10
कपल पिछले 2 साल से रिलेशनशिप में था और 6 महीने पहले ही दोनों की सगाई हुई थी. शादी के दिन पूरा घर मेहमानों से भरा हुआ था और कपल की एंट्री को लेकर विशेष तैयारी की गई थी.

लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 3/10
शादी के दिन कपल को खास महसूस कराने के लिए मेहमानों से भरे हॉल में इनके कुछ इंट्रोडक्शन वीडियो दिखाए जा रहे थे. एक वीडियो के बाद कहा गया कि अब हम आपको वो वीडियो दिखाने जा रहे हैं कि कैसे ये कपल एक-दूसरे के करीब आया.

Advertisement
लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 4/10
पर जो वीडियो चला, उसे देखकर सबके होश उड़ गए. वह वीडियो एक सेक्स वीडियो था, जिसमें होने वाली दुल्हन अपने जीजा के साथ शारीरिक संबध बनाते दिख रही थी.

लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 5/10
जहां एक तरफ दुल्हन ये वीडियो देखकर शॉक में थी, वहीं दूल्हे ने उसे फटकारते हुए कहा, 'तुम्हें क्या लगा कि मुझे कुछ नहीं पता?' ये कहते हुए दूल्हे ने दुल्हन पर बुके फेंक दिया.

लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 6/10
Apple Daily के मुताबिक, युवक को पहले ही पता चल गया था कि उसकी मंगेतर के अपने जीजा के साथ अवैध संबंध हैं.
लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 7/10
दरअसल, कपल ने शादी के बाद शिफ्ट होने के लिए एक नया घर लिया था. युवक ने इस नए घर में एक सीक्रेट कैमरा लगवाया था. घर की चाबी दोनों के पास थी.
लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 8/10
इस नए घर में महिला अपने जीजा के साथ अक्सर आती थी. महिला के मंगेतर ने जब कैमरे की फुटेज निकलवाई तो उसे गहरा सदमा लगा और उसने बदला लेने की ठानी.

लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 9/10
उसने अपनी शादी के दिन सबके सामने अपनी मंगेतर की पोल खोलने की योजना बनाई. उसने महिला और उसके जीजा के वीडियो मेहमानों के सामने चलवा दी और इंटरनेट पर भी डाल दी.
Advertisement
लड़की ने जीजा से बनाए संबंध, मंगेतर ने शादी के दिन चलाया वीडियो
  • 10/10
युवक ने महिला से सगाई तोड़ते हुए शादी करने से इंकार कर दिया है, वहीं महिला ने मांग की है कि उसके सारे वीडियो सोशल मीडिया से हटाए जाएं.

Advertisement
Advertisement