scorecardresearch
 

Sunflower Seeds for Skin: शीशे जैसा चमकेगा चेहरा! सूरजमुखी के बीजों का ऐसे करें इस्तेमाल, स्किन के लिए हैं वरदान

सूरजमुखी के बीज विटामिन ई, एंटीऑक्सीडेंट और हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं जो त्वचा को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से बचाते हैं, नमी प्रदान करते हैं और सूजन कम करते हैं। घरेलू उपायों में इन बीजों का उपयोग स्किन को प्राकृतिक रूप से स्वस्थ और चमकदार बनाता है। उपयोग के दौरान पैच टेस्ट और सनस्क्रीन का ध्यान रखना जरूरी है।

Advertisement
X
सूरजमुखी के बीज हमारी हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी बेहतर होते हैं. (PHOTO:ITG)
सूरजमुखी के बीज हमारी हेल्थ के साथ स्किन के लिए भी बेहतर होते हैं. (PHOTO:ITG)

Sunflower Seeds For Skin: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन चमकदार हो और खूबसूरत बेदाग चेहरे की चाहत में लोग कई मुश्किल स्किनकेयर रूटीन और महंगे प्रोडक्ट इस्तेमाल करते हैं. मगर कई बार हेल्दी औऱ ग्लोइंग स्किन का सीक्रेट आपकी रसोई में ही मौजूद होता है. लेकिन उनको लोग अक्सर ही नजरअंदाज कर देते हैं. अगर आपको लग रहा है कि हम हल्दी और दूध की बात कर रहे है तो ऐसा नहीं है. आप सभी ने सूरजमुखी के बीज के बारे में तो सुना होगा, इन सीड्स का इस्तेमाल अक्सर स्नैक्स के तौर पर किया जाता है. लेकिन यह स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होते हैं, इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें विटामिन ई की मात्रा काफी ज्यादा होती है. विटामिन ई होने की वजह से स्किन को जल्दी बूढ़ा होने से बचाती हैं. 

सूरजमुखी के बीज क्या होते हैं?

सूरजमुखी के बीजों का वैज्ञानिक नाम हेलिएंथस एनुअस है, यह बीज खाने योग्य और पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं. इन बीजों के छिलके सख्त और धारीदार होते हैं और इन्हें कच्चा या भूनकर खाया जा सकता है.इनका इस्तेमाल अधिकतर खाने में किया जाता है. न्यूट्रिशन में हाल ही में हुई एक स्टडी से पता चलता है कि सूरजमुखी के बीज हेल्दी फैट, प्रोटीन और विटामिन बी1, बी2 और ई से भरपूर होते हैं.  

क्या सूरजमुखी के बीज त्वचा के लिए अच्छे होते हैं?

एरोमाथेरेपी विशेषज्ञ और ब्यूटी वेटरन डॉ. ब्लॉसम कोचर के मुताबिक, लोग इनमें मौजूद हाई एंटीऑक्सीडेंट और  विटामिन ई के कारण इन्हें पसंद करते हैं, जो स्किन को ऑक्सीडेटिव स्ट्रेस से होने वाले नुकसान से बचाने में मदद करता है. यह नुकसान समय से पहले बुढ़ापे का कारण बन सकता है, इसलिए बुढ़ापे पर ब्रेक लगाने के लिए इन बीजों का इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है.

Advertisement

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

स्किन को नुकसान पहुंचाने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ने में सूरजमुखी के बीजों में मौजूद ये एंटीऑक्सीडेंट मदद करते हैं.यह सुरक्षा बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकती है और आपकी स्किन को जवां और चमकदार बनाए रख सकती है. एंटीऑक्सीडेंट खतरनाक यूवी किरणों से भी बचाते हैं, जिससे सनबर्न और स्किन को होने वाले नुकसान का खतरा कम होता है. 

चेहरे को देता है नमी

सूरजमुखी के बीज हेल्दी फैट से भरपूर होते हैं जो त्वचा को हाइड्रेट रखने में मदद करते हैं. केमिस्ट्री सेंट्रल जर्नल में पब्लिश हुई स्टडी में सामने आया है कि ये फैट एक ऐसी लेयर बनाते हैं जो नमी को बनाए रखती है और रूखेपन से बचाने में काम आती है. 

सूजन को कम करता है

सूरजमुखी के बीजों में सूजन-रोधी गुण होते हैं जो त्वचा की जलन को शांत करने में मदद कर सकते हैं. खासतौर पर ये उन लोगों के लिए अच्छे होते हैं जो एक्जिमा, सोरायसिस या मुंहासे जैसी दिक्कत से जूझ रहे हैं. 

कोलेजन बूस्ट करता है

सूरजमुखी के बीज आपकी स्किन में कोलेजन और इलास्टिन को बढ़ावा देते हैं, जिसकी वजह से जल्दी चेहरे पर झुर्रियां नहीं आती हैं. 

सूरजमुखी के बीजों का ऐसे करें इस्तेमाल

सूरजमुखी के बीज स्किन पोषण, नमी और नेचुरल ग्लो देते हैं, इन्हें आप घर पर आसान DIY तरीकों से इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी.

फेशियल स्क्रब

  • पिसे सूरजमुखी के बीज में शहद मिलाएं और फिर इसमें नींबू की कुछ बूंदें डालें.
  • हल्के हाथ से स्क्रब करें, त्वचा साफ और चमकदार बनेगी.

नेचुरल मॉइस्चराइजर

  • सूरजमुखी के बीज का तेल
  • फेस वॉश के बाद 2–3 बूंदें लगाएं,स्किन सॉफ्ट रहेगी.

फेस मास्क

  • पिसे बीज में दही और शहद मिलाकर एक फेस मास्क तैयार करें.
  • 15–20 मिनट लगाकर धो लें, त्वचा को नमी और ग्लो मिलेगा.

मुहांसों के लिए

  • सूरजमुखी का तेल और एलोवेरा जेल
  • रात में मुहांसों पर लगाएं, रेडनेस कम होगी.

नहाते हुए इस्तेमाल

  • पिसे बीज को गर्म पानी में मिलाकर नहाएं, स्किन रिलैक्स और मॉइस्चराइज होगी.
  • नेचुरल टोनर

  • सूरजमुखी के बीज से बनी ठंडी चाय को कॉटन से लगाएं, इससे आपके पोर्स टाइट होंगे.
  •   इस्तेमाल के दौरान बरतें ये सावधानियां

  • पहले पैच टेस्ट जरूर करें
  • ज्यादा तेल लगाने से मुहांसे हो सकते हैं
  • दिन में सनस्क्रीन लगाएं
  • स्क्रब हल्के हाथ से करें
  • घर की चीजें साफ और सही तरीके से रखें
     
---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement