Kuttu Dosa Recipe: व्रत के दौरान लोग वजन घटाने पर भी ध्यान देते हैं. व्रत में ली जाने वाली डाइट हमारे शरीर का फैट काटने में मददगार साबित होती है. ऐसे में आप ऐसी चीजों का चयन करें जो फलहारी भी हो और बिना फैट के शरीर को एनर्जी भी दे. इसीलिए आप व्रत में कुट्टू का क्रंची डोसा ट्राई कर सकते हैं. लाइट डाइट में यह हेल्दी फलहारी डोसा आपकी सेहत पर अच्छा असर करेगा. आइए जानते हैं कम तेल में इस डोसे को कैसे तैयार किया जाए.
Kuttu dosa Ingredients: डोसा
How to make kuttu dosa: कुट्टू का डोसा बनाने की विधि:
कुट्टू का डोसा बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में कुट्टू का आटा डालें. ऊपर से इसमें अजवायन, लाल मिर्च पाउडर, अदरक और बारीक कटी हरी मिर्च डालकर मिक्स कर दें. इसके बाद थोड़ा-थोड़ा पानी डालकर पतला बैटर तैयार कर लें. कुरकुरेपन के लिए 1 चुटकी खाने वाला सोडा भी डाल दें. बैटर को लगातार चलाएं ताकि इसमें एक भी गांठ न पड़े.
अब एक पैन लें और इसपर हल्का सा तेल को स्प्रे कर लें. नॉनस्टिक पैन पर तेल की जरूरत नहीं होगी. पैन को गैस पर चढ़ाएकर गर्म करें. गर्म होने पर इसमें हल्का सा जीरा डाल दें. इसके बाद बैटर का एक चमचा पैन पर चारों तरफ फैला दें. इसको पलट लें और दूसरी तरफ से भी सिकने दें. अब डोसे को पुदीने या नारियल की चटनी के साथ डोसे को गर्मागर्म सर्व करें.