scorecardresearch
 

Viral Jokes: एक से बढ़कर एक ये वायरल जोक्स हंसा-हंसाकर कर देंगे लोटपोट, पढ़ें धमाकेदार चुटकुले

Viral Jokes in Hindi: आपको हंसाने के लिए हम लेकर आएं हैं ऐसे धमाकेदार जोक्स... जिन्हें पढ़ते ही आप हंस-हंसकर हो जाएंगे लोटपोट.

Advertisement
X
Viral jokes and Funny chutkule: चुटकुले
Viral jokes and Funny chutkule: चुटकुले

Funny Viral Jokes, Chutkule in Hindi: अच्छे स्वास्थ्य के लिए तनाव मुक्त होना जरूरी है और तनाव को कम करने के लिए खुश रहना आवश्यक है. इसलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं कई मजेदार जोक्स. 

1) एक बार बस के कंडक्टर ने एक बच्चे से पूछा-
तुम हर रोज दरवाजे के पास ही खड़े रहते हो,
तुम्हारा बाप चौकीदार है क्या...?
बच्चा बहुत ही शरारती था,
बोला- तुम हमेशा मुझसे पैसे मांगते रहते हो,
तुम्हारा बाप भिखारी है क्या...?

2) एक पत्नी अपने पति के घर आने के बाद ही खाना खाती थी...
सारी मोहल्ले की औरतें उसका बड़ा सम्मान करती थीं
कहती थीं - तुम महान हो, पतिव्रता हो, सती हो, देवी हो, साध्वी हो।
भारतीय संस्कृति की पुजारिन हो.
हमारी प्रेरणा हो.
इस कलयुग में आदर्श नारी हो.
एक दिन एक औरत ने कहा- आप इतनी तपस्या कर कैसे लेती हो...?
वो बोली- मजबूरी है, जब मेरे पति आते हैं,
और खाना बनाते हैं, तभी तो खाऊंगी...!

ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi

Advertisement

3) मां- अजी सुनते हो, पड़ोस वाले शर्माजी हैं ना...?
पापा- क्या हुआ उनको...?
मां- अरे, उनके लड़के के गणित में 99 नंबर आए हैं
पापा- और 1 नंबर कहां गया...?
मां- वो हमारा बेटा लेकर आया है.
पापा- मेरा लट्ठ निकाल तो जरा...!


4) एक दुकानदार अपने ग्राहक की शादी में गया...
खाना खाने के बाद लिफाफा पकड़ा कर आ गया...!
दूसरे दिन ग्राहक ने सभी लिफाफे खोले...
दुकानदार के लिफाफे में हिसाब की एक पर्ची निकली...
उसमें लिखा था -
पिछला बकाया - 1845 रुपये
शादी के जमा - 500 रुपये
टोटल बाकी - 1345 रुपये, 
जल्दी दे देना...!

 

Advertisement
Advertisement