Viral Jokes, Majedar Chutkule in Hindi: तनाव को करना चाहते हैं कम तो खुद को रखें खुश. आपको हंसाने के लिए हम लेकर आएं हैं जोक्स. पढ़ें एक से बढ़कर एक धमाकेदार जोक्स.
1) पत्नी - जान, क्या तुम मेरे लिए शेर को मार के ला सकते हो...?
पति - नहीं बेबी... कुछ और बताओ! मैं तुम्हारे लिए और कुछ भी कर सकता हूं...!
पत्नी - क्या तुम्हारा व्हाट्सएप चेक कर सकती हूं...?
पति - कहां है वो शेर, जिसके बारे में तुम बात कर रही थी...!!!
2) टीपू अपनी बीमार दादी को मोहल्ले के डॉक्टर के पास दिखाने ले गया...
डॉक्टर - मुंह खोलो दादी...
दादी - तुम्हारी बीवी रोज शाम को तुम्हारे पड़ोसी से मिलती है...! बस इससे ज्यादा मेरा मुंह मत खुलवाना...!!!
ऐसे ही मजेदार जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें Jokes in Hindi
3) पत्नी - तुम्हें जरा भी तमीज नहीं है...मैं घंटों से बोले जा रही हूं और तुम हो कि उबासी ले रहे हो...!
पति - मैं उबासी नहीं ले रहा, बोलने की कोशिश कर रहा हूं, लेकिन तुम हो कि बोलने ही नहीं दे रही...!!!
4) दो चूहे पेड़ पर बैठे थे. नीचे से एक हाथी गुजरा, एक चूहा हाथी पर गिर गया...
तभी दूसरा चूहा बोला, “दबा कर रख इसे, मैं भी आता हूं.”