scorecardresearch
 

Hindi Jokes: राजू ने पत्नी को दिया करोड़ों का हार... फिर जो हुआ जानकर हो जाएंगे हैरान, पढ़ेें मजेदार जोक्स

आज के व्यस्त जीवन में हंसते रहना काफी जरूरी हो गया है, हंसना न केवल हमारे दिन को बेहतर बना सकता है बल्कि यह सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है. आज हम फिर आपके लिए लेकर आए हैं कुछ मजेदार जोक्स, जो आपके चेहरे पर मुस्कान लाने में मदद करेंगे.

Advertisement
X
Jokes(Representational Image)
Jokes(Representational Image)

>राजू की पत्नी सोते हुए सपना देख रही थी, अचानक से उठ कर चिल्लाई
पत्नी- स्वामी अभी सपने में आप मेरे लिए करोड़ों को हार लाए.
राजू- अच्छा... वापस सो जाओ, इस बार पहनकर उठना.

 

>लड़की अपने बॉयफ्रेंड के साथ नदी के किनारे बैठी थी.
लड़की- बाबू! आप मेरा साथ कब तक दोगे?
बॉयफ्रेंड- (इमोशनल होते हुए) मैं नदी को साक्षी मानकर अपना आंसू नदी में बहाकर ये वादा करता हूं, जब तक मेरी बाबू मेरा आंसू नदी के पानी से अलग करके नहीं ले आएगी मैं साथ नहीं छोड़ूंगा.
(यह सुनकर नदी तक घबराकर बोल उठी)
नदी- तुम लोगों को ये सब बातें सिखा कौन रहा है.

 

>प्रेमी- तुम्हें मुझमें कौन सी बात सबसे पसंद आती है
प्रेमिका- दुनिया बदल गई, लोग बदल गए, लेकिन तुम वैसे ही हो, जैसे पहले थे.
प्रेमी- वो कैसे?
प्रेमिका- इतने साल बीत गए, तुम आज भी बेरोजगार ही हो.

 

>चिंटू की उसकी पत्नी से लड़ाई हो जाती है.
पत्नी- जब भी हमारी लड़ाई होती है, तुम मेरे घरवालों को क्यों बुरा-भला कहते हो?
चिंटू- देखो जब किसी कंपनी का सामान खराब निकलता है तो गाली कंपनी ही खाती है जिसका वो सामान होता है.

Advertisement

 

>मोनू- मेरा मेट्रो में जाना मुश्किल हो गया है, लड़कियां मुझे चैन से बैठने नहीं देती..
दोस्त- क्या कहती हैं लड़कियां?
मोनू- सर! ये लेडीज सीट है, उठ जाइए.

 

>टीचर- बेटा तारीख और Date में अंतर बताओ?
राहुल- सर तारीख लगना अशुभ माना जाता है और Date पर जाना शुभ.
(टीचर बेहोश).

 

>लड़के ने एक लड़की को अपने 5 स्टार होटल में बुलाकर प्रपोज किया और लड़की ने भी तुरंत हां कर दी. कुछ समय बाद लड़का लड़की से कहता है.
लड़का- मैंने तुमसे एक सच छुपाया है.
लड़की- क्या?
लड़का- मेरी शादी हो चुकी है.
लड़की- मैं तो डर ही गई थी मुझे लगा तुम ये ना कह दो कि 5 स्टार होटल तुम्हारा नहीं है.

 

>पति एक लड़के को लेकर अपनी बीबी के पास जाता है और कहता है मैं कसम खाता हूं कि आज के बाद दारू को तभी हाथ लगाऊंगा जब कोई ज्यादा जिद करेगा.
पत्नी- ठीक है! पर ये लड़का कौन है साथ में?
पति- ये वही है जो जिद करने के लिए रखा है.

 

>गोलू अपने दोस्त को राय देते हुए
गोलू- कभी भी सूर्यास्त के बाद अपनी पत्नी से मत लड़ना.
दोस्त- ऐसा क्यों?
गोलू- सूर्यास्त के बाद बुरी शक्तियों का प्रभाव बढ़ने लगता है.

Advertisement

 

>सुरेश की बीबी सुरेश से कहती है- सुनो जी! आज गाजर का हलवा बनाया था तुम्हें कैसा लगा?
सुरेश- सच कहूंगा तो रात को भूखा सोना पड़ेगा, और झूठ बोलूंगा तो तुम बचा हुआ भी खिला दोगी...
इससे अच्छा चुप ही रहता हूं.

 

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement