टिल्लू- ट्रेन में पढ़ी जाने वाली किताबें ये हैं-
1AC- बिजनेस मैगज़ीन, मार्क्स, एडिसन, गॅलिलिओ, लिंकन
2AC- शेल्डन, ब्रुक्स, शेक्सपियर, ऍरिस्टोटल
3AC- गांधी, ओबामा, अब्दुल कलाम, चेतन भगत, ओशो, अरुंधती रॉय, रॉबिन शर्मा, दीपक चोपड़ा, शिव खेरा.
Sleeper- क्रिकेट सम्राट तेंडुलकर, मनोरमा, फिल्म फेयर, बाबा रामदेव, अध्यात्म.
General- प्रेमिका का बदला, खौफनाक हवेली, खूंखार रात, बेवफा से बदला लेने के 101 तरीके, मनचाही लड़की पटाने का तरीका, करंट मारे गोरिया, 30 दिन में डाक्टर कैसे बनें...
मिंकी बहुत देर से मेडिकल स्टोर के बाहर खड़ी थी...
दुकान में ग्राहकों की भारी भीड़ थी. परेशान-सी लड़की भीड़ के हटने का इंतजार कर रही थी.
काफी देर बाद जब भीड़ छंटी तो लड़की दुकानदार के पास गई.
उसने धीरे से इधर-उधर देखकर एक परचा दुकानदार को दिया और बोली...
भाई साहब, मेरे होने वाले पति डॉक्टर हैं....
यह उनका प्रेम पत्र है, पढ़कर सुना देंगे प्लीज.
मीता - तुम्हारी दिल्ली की यात्रा कैसी थी?
रीना - अरे! बता नहीं सकती! रास्ते में मेरे पापा पानी लेने उतर गए,
और गाड़ी चल पड़ी और वह स्टेशन पर ही छूट गए.
मीता - तुम्हारा दर्द समझ सकती हूं.
तुम्हें इतनी लंबी यात्रा में प्यासा ही रहना पड़ा होगा.
पापा- इतने कम मार्क्स देखकर तो… दो थप्पड़ मारने का मन कर रहा है.
शौंटी- हां, पापा जल्दी चलो... मैंने उस मास्टर का घर भी देख रखा है…
फिर बेटे की हुई जूते चप्पल से पिटाई.
गोलू अपने दोस्त से- यार मेरी पत्नी बहुत खर्चीले स्वभाव की हो गई है, आये दिन कभी 10000 कभी 20000 मांगती रहती है.
दोस्त- तुम्हारी पत्नी इतने पैसों का करती क्या है?
गोलू- क्या पता? मैंने कभी दिए ही नहीं.
घर जमाई- आज से मैं रोटी नहीं चावल खाऊंगा.
सास- ऐसा क्यों?
घर जमाई- मोहल्ले वालों के ताने सुनकर थक गया हूं, रोज कहते हैं कि मैं ससुराल वालों की रोटी तोड़ता हूं.
मोटू का सर फट गया.
डॉक्टर- ये कैसे हुआ?
मोटू- मैं ईंट से पत्थर तोड़ रहा था.
एक आदमी ने मुझसे कहा, “कभी खोपड़ी का इस्तेमाल भी कर लिया कर".
कौन बनेगा करोड़पति में मुझसे 5 करोड़ का सवाल पुछा गया कि “आपकी नज़र में दुनिया की सबसे खतरनाक महिला कौन है?”
कसम से मैंने 5 करोड़ को ठोकर मार दी पर नाम नहीं बताया क्योंकि शाम को घर भी जाना था.
चोलू- मम्मी, तुम्हें उस प्लेट की याद है, जिसकी तुम्हें हमेशा चिन्ता लगी रहती थी कि वह टूट न जाए?
मम्मी- हां, क्यों?”
चोलू- तुम्हारी चिंता खत्म हो गई.
पत्नी- देखो मौसम कितना हसीन है, तुम्हारा क्या प्लान है?
पति- मेरा तो वही है 178 में 1 GB/day का 28 दिन के लिए.
पत्नी- घुस जा मोबाइल में...
टीटू कार में बैटरी लगवाने गया.
कारीगर-सर एक्साइड की बैटरी लगा दूं?
टीटू (कुछ देर सोचने के बाद)- यार कौन बार-बार आएगा,
तू ऐसा कर, दोनों ही साइड की लगा दो.
(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)