scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: भीड़-भाड़ को ‘रश‘ कहते हैं…और भीड़ में पसंद आने वाली लड़की को...पढ़िए वायरल जोक्स

Viral Jokes In Hindi
  • 1/10

Viral Jokes In Hindi: जब आप खुश और टेंशन फ्री होते हैं तो आपके चेहरे पर चमक आ जाती है. हल्की सी मुस्कुराहट किसी की खूबसूरती में चार-चांद लगा देती है. इसलिए हंसना हर लिहाज से जरूरी और फायदेमंद है. हम आपके लिए लेकर आए हैं जोक्स का खजाना, जिन्हें पढ़कर आप को आ जाएगी हंसी.

Jokes
  • 2/10

लड़का गर्लफ्रेंड के घर के बाहर खड़ा था
तभी आंटी बाहर आई
आंटी- क्यों खड़े हो ?
लड़का- ऐसे ही
आंटी- बेटा यही उम्र है, थोड़ा पढ़ो...लिखो करियर सेट कर लो
लड़का- आपकी लड़की तो मेरे से सेट हो नहीं रही, करियर क्या खाक सेट करूंगा.

Hindi Jokes
  • 3/10

पत्नी- 'RAEES' देखने चले?
पति- मैं उस 'KAABIL' नहीं..
पत्नी- तो ‘'KAABIL' चले?
पति- मैं उतना 'RAEES' नहीं..
बाद में घर में बच्चों ने 'DANGAL' देखा.
 

Advertisement
Chutkule
  • 4/10

मौंटू ने अपनी मम्मी को बताया नंबर वाला चश्मा...उतारने का घरेलू और सरल उपाय...
मौंटू- पहले दायें हाथ में दायी डंडी पकड़े
फिर बायें हाथ में बायी डंडी पकड़े
धीरे से चश्मा आगे की तरफ खींचे
चश्मा उतर जायेगा….

Funny Jokes
  • 5/10

आज की जनरेशन
चेटिंग चेटिंग, येस पापा
गर्लफ्रेंड सेटिंग, नो पापा
टेलिंग लाइस, नो पापा
ओपन योर वॉट्सऐप
ना...ना...ना...

Viral Memes
  • 6/10

मिंकी- एक गंजे के सिर पर दो बाल थे. दोनों में प्यार हो गया फिर भी उनकी शादी नहीं हुई .
पिंकी- क्यों नहीं हुई शादी?
मिंकी क्योंकि बाल विवाह कानूनन अपराध है...

Majedar Chutkule
  • 7/10

पापा नाश्ता कर रहे थे और अचानक फोन बजा...
पापा- मेरे ऑफिस से होगा, पूछे तो बोल देना मैं घर पर नहीं हूं.
बेटी (फोन उठकर)- पापा घर पर ही हैं.
पापा- अरे मैंने तो कहा था कि मना कर देना.
बेटी- अरे फोन मेरे लिए था.
पापा बेहोश.

Viral Chutkule
  • 8/10

मीकू दांत निकलवाने डॉक्टर के पास गया
मीकू – डॉक्टर साहब मेरे से कुछ खाया पिया नहीं जाता
डॉक्टर – क्यों ?
मीकू – मेरे दांत में कीड़ा लगा है इसे निकाल दीजिये
डॉक्टर – ठीक है मैं दवाई देता है
मीकू – उफ्फ इस दाँत दर्द से तो मर जाना बेहतर है
डॉक्टर – Confirm बताओ फिर मैं उसी हिसाब से दवाई लिखूं .

Facebook Jokes
  • 9/10

ये कलयुग है दोस्तों.
यहां भीड़-भाड़ को ‘रश‘ कहते हैं…
और उस भीड़-भाड़ में कोई पसंद आ जाए
तो उसे ‘CRUSH‘ कहते हैं.

Advertisement
Hindi Viral Jokes
  • 10/10

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement