scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes: गोलू का ये जवाब सुनकर गुरुजी की बोलती भी हो गई बंद, पढ़ें वायरल चुटकुले

Funny Jokes
  • 1/9

चुटकुले इंसान की जिंदगी को आसान बनाने का काम करते हैं. इससे आपके आस-पास का माहौल खुशनुमा और सकारात्मक बना रहता है. हमेशा हंसने-मुस्कुराने और खुश रहने से तनाव दूर होता है. इसीलिए हम आपके लिए लेकर आए हैं मजेदार जोक्स, जिन्हें पढ़कर आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.

Funny Jokes
  • 2/9

गुरुजी- गोलू बताओ 4 और 4 कितने होते हैं?
गोलू- गुरुजी, 10 होते हैं.
टीचर- नहीं, 8 होते हैं... नालायक 
गोलू- सर, हम दिलदार घर से हैं... 2 मैंने खुद के भी डाल दिए!

Funny Jokes
  • 3/9

पत्नी ने पति को एक जोर का तमाचा मार दिया...पति तिलमिला उठा और पूछा- मैंने क्या गलती की...?
पत्नी- तुम कोई गलती करो, उसके लिए मैं इंतजार थोड़े ही करती रहूंगी...!

Advertisement
Funny Jokes
  • 4/9

गोलू- (पुलिस को 100 नंबर पर कॉल करके) सर मुझे जान से मारने की धमकी मिल रही है.
इंस्पेक्टर - अरे, कौन दे रहा है?
गोलू- सर, बिजली वाले... बार-बार कह रहे हैं, बिल नहीं भरा तो काट देंगे.

Funny Jokes
  • 5/9

पत्नी- (पति से) हम कहां जा रहे हैं?
पति- बेबी, लॉन्ग ड्राइव पर...
पत्नी- ओह! तुमने मुझे पहले क्यों नहीं बताया?
पति- डार्लिंग, मुझे भी अभी-अभी पता चला... जब ब्रेक फेल हो गए!

Funny Jokes
  • 6/9

रविवार को एक पति गुस्से में मेडिकल स्टोर पर गया.
पति केमिस्ट से- भाई मेरी बीवी सारा दिन चूं चपड़ करती रहती है.
केमिस्ट- तो इसमें मैं क्या करूं?
पति- भाई कोई ऐसी दवा दे दो, जिससे उसकी चूं चपड़ बंद हो जाए..
केमिस्ट- भाई, ऐसी कोई दवा होती तो मैं रविवार को दुकान खोलकर क्यों बैठता!

Funny Jokes
  • 7/9

चिंटू- यह तो अच्छा है कि 'ईसीजी' मशीन सिर्फ ये बताती है कि दिल कैसे धड़कता है.
मिंटू- पर क्यों?
चिंटू- अगर यह बता देती कि किसके लिए धड़कता है तो अब तक न जाने कितनों के हाथ-पैर टूट गए होते...

Funny Jokes
  • 8/9

शराब पीकर गिरते-पड़ते घर पहुंचे पति से पत्नी की नोकझोंक...
पत्नी- जो आदमी शराब पीकर घर आए मुझे उससे कोई हमदर्दी नहीं.
पति- जिसको रोज शराब पीने को मिल जाए उसे तुम्हारी हमदर्दी की जरूरत ही नहीं है...

Funny Jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement
Advertisement