scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Joke: ब्वॉयफ्रेंड ने पूछा- 'तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर? गर्लफ्रेंड का जवाब सुनकर लगा झटका!

Hindi Jokes
  • 1/9

हंसना सेहत के लिए बेहद जरूरी है, इसलिए व्यस्त शेड्यूल के बीच हमें अपने लिए कुछ पल निकाल लेने चाहिए ताकि हम हंस सकें. इससे सेहत अच्छी रहने के साथ मन भी खुश रहता है. आइए पढ़ते हैं सोशल मीडिया पर वायरल जोक्स और चुटकुले.

Jokes
  • 2/9

टीटू- दुनिया का सबसे बड़ा त्योहार कौन सा है? 
शीटू- घरवाली
टीटू- मतलब? 
शीटू- और क्या, हफ्ते में 3-4 बार तो मनाना ही पड़ता है.
 

Viral Memes
  • 3/9

मोहन समोसे को खोलकर
अंदर का मसाला ही खा रहा था.
मोनू- अरे! तू पूरा समोसा क्यों नहीं खा रहा?
मोहन- अरे मैं बीमार हूं ना.

Advertisement
Jokes in Hindi
  • 4/9

दादी को गीता पढ़ते देख पोते ने अपनी मां से पूछा.
मां दादी कौन सी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं?
मां - बेटा ये फाइनल ईयर की तैयारी कर रही हैं.

Chutkule
  • 5/9

कुल्लू की मां की तबीयत खराब हुई,
वह उन्हें लेकर अस्पताल गया...
डॉक्टर ने कहा - दो टेस्ट होंगे!
कुल्लू वहीं जोर-जोर से रोने लगा और कहने लगा- हे भगवान अब क्या होगा.
मेरी मां तो अनपढ़ है.

Majedar Chutkule
  • 6/9

लड़की - मुझे अमीर लड़के बहुत पसंद हैं.
लड़का - अच्छा.
लड़की - हां.
लड़का - अच्छा तो फिर बाद में बात करता हूं,
थोड़ा हेलीकॉप्टर अंदर कर दूं, बाहर गली में खड़ा है.

Funny Jokes
  • 7/9

लड़का- जान, तुम्हारा नाम हाथ पर लिखूं या दिल पर?
लड़की- इधर-उधर कहां लिखते हो
सच्चा प्यार है तो प्रॉपर्टी के पेपर्स पर लिखो
सीधी बात, नो बकवास.

Jokes 2022
  • 8/9

लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये चाकू लेकर मेरे पीछे पड़ गई है.

Latest Hindi jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement