scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Viral Jokes: पत्नी ने पूछा- खाने में क्या बनाऊं आज? पति का जवाब सुनकर खूब हंसेंगे आप

Latest Chutkule
  • 1/9

कुछ लड़कियां काफी समझदार होती हैं.
अगर लड़के उनसे फ्लर्ट करते हैं, तो गालियां नहीं देती...
सीधे ''भईया'' बोल देती हैं.

Funny Jokes
  • 2/9

लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- जी तमन्ना.
लड़का तब तो तुम्हारे पापा का नाम ''सरफरोशी'' होगा...क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है.

Jokes In Hindi
  • 3/9

पत्नी- अजी सुनतो हो मेरा बेटा परीक्षा में पूरे 99 नंबर लाया है.
पति- और बाकी का एक नंबर कहां है.
पत्नी- वो आपका बेटा लाया है.

Advertisement
Latest Jokes
  • 4/9

टीचर- बताओ सबसे ज्यादा नशा किस चीज में होता है?
बच्चा- किताबों में.
टीचर- वो कैसे? मैं समझा नहीं...
बच्चा- किताब खोलते ही नींद, जो आ जाती है.

Viral Memes
  • 5/9

गटरू- मैं तो दुविधा में फंस गया हूं... 
मौंटी- वो कैसे...?
गटरू- यार बीवी के मेकअप का खर्चा बर्दाश्त नहीं होता
और मेकअप के बिना बीवी बर्दाश्त नहीं होती.

Latest Viral Jokes
  • 6/9

पड़ोसन पांच मिनट से हाथ हिला रही थी, तो गटरू ने भी हाथ हिलाया और हाय किया...
तभी पीछे से बीवी ने पीठ पर जोरदार थाप मारी और बोली - सामने वाली तुम्हें हाय नहीं कर रही है,
अपनी खिड़की का कांच साफ कर रही है.

Hindi Jokes
  • 7/9

पत्नी - क्या बनाऊं आज...?
पति - बात का बतंगड़ छोड़ के कुछ भी बना ले, खा लूंगा.

Hindi Chutkule
  • 8/9

लड़का - आप इतनी सुंदर कैसे हैं?
लड़की - शराब के कारण.
लड़का - आप शराब पीती हैं?
लड़की - मैं नहीं कमीने, तू नशे में हैं,
इसलिए मैं सुंदर दिख रही हूं.

Latest Viral Jokes
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा... ... गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement
Advertisement
Advertisement