scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Hindi Jokes: लड़की को प्रपोज करने के चक्कर में मिंटू को खाली करना पड़ा बैंक अकाउंट, पढ़िए वायरल चुटकुले

Hindi Jokes
  • 1/9

गोलू पेड़ पर उल्टा लटका हुआ था.
मोलू ने पूछा - क्या हो गया?
गोलू - कुछ नहीं, सिर दर्द की गोली खाई है, कहीं पेट में ना चली जाए.

Funny Jokes
  • 2/9

टीटू - स्टेशन जाने का कितना लोगे?
रिक्शावाला - 50 
टीटू- 20 ले लो.
रिक्शावाला - 20 में कौन ले जाएगा?
टीटू- तुम पीछे बैठो हम ले जाएंगे.
 

Jokes in Hindi
  • 3/9

भिखारी- दादी, रोटी दे दीजिए खाने के लिए!
दादी- अभी बनी नहीं है, बाद में आना..
भिखारी- ठीक है फिर यह लो मेरा मोबाइल नंबर, बन जाए तो मिस कॉल कर देना!
दादी- अरे मिस कॉल क्या करना, व्हॉट्सएप है न… उस पर डाल दूंगी, डाउनलोड कर लेना.

Advertisement
Viral Memes
  • 4/9

मिंटू लड़की को प्रपोज करता हुआ..
मिंटू- मुझसे शादी कर लो..मैं अपनी हर चीज तुमसे शेयर करना चाहता हूं.
लड़की- चलो बैंक अकाउंट से शुरू करते हैं.

Funny Jokes
  • 5/9

बेटा घर लेट आया तो पापा नाराज थे.
पापा- कहां था?
मौंटी- दोस्तथ के घर था.
पापा ने दोस्तों  को फोन मिलाया...
पहला दोस्त- जी अंकल, यहीं है...बाथरूम में है.
दूसरा दोस्त्- अभी-अभी निकला है...
तीसरा दोस्त्- अंकल, हम पढ़ रहे हैं, लो बात कर लो...
मौंटी की हुई पिटाई..

Chutkule
  • 6/9

टीचर- 15 फलों के नाम बताओ.
टीटू - आम, केला, अमरूद.
टीचर - शाबाश, 12 और फलों के नाम बताओ.
टीटू- एक दर्जन केले.

Facebook Viral Memes
  • 7/9

आज पति ने खाना बनाया
पत्नी- ये सब्ज़ी जो तुमने बनाई है इसका क्या नाम है ?
पति- क्यों पूछ रही हो?
पत्नी- मुझे भी तो ऊपर जाकर जवाब देना है जब वो पूछेंगे- क्या खाकर मरे थे?

Jokes 2022
  • 8/9

एक बार सोनू ट्रेन में सफर कर रहा था.
ट्रेन में बहुत भीड़ होने की वजह से वो एक गंजे आदमी की गोद में बैठ गया.
आदमी (गुस्से में) - हां, हां! मेरे सिर पर आकर बैठा जा.
सोनू - नहीं, अंकल मैं यहीं ठीक हूं,
वहां से फिसल कर गिरने का डर है.

Joke
  • 9/9

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

ऐसे ही जोक्स पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement
Advertisement