scorecardresearch
 
Advertisement
चुटकुले

Jokes in Hindi: मोटू ने ऐसे की अपने इस्तीफे की घोषणा, चुटकुला पढ़ जोर-जोर से हंसेंगे आप

funny hindi jokes
  • 1/8

टीचर- पास्ट और फ्यूचर टेंस की कोई परिभाषा देकर बताओ!
चिंटू- एक खूबसूरत लड़की को देख कर बूढ़े पास्ट टेंस में और लड़के फ्यूचर टेंस में चले जाते हैं !!! 

funny jokes in hindi
  • 2/8

छुट्टी के लिए कर्मचारी ने बॉस से बताई कमाल की वजह, 
कर्मचारी- सर, मुझे दो दिन की छुट्टी चाहिए... 
बॉस- क्या काम है, किसलिए छुट्टी चाहिए? 
कर्मचारी- काम तो कुछ खास नहीं है. बस लेकर देखना है कि छुट्टी कैसी होती है.

Funny Jokes
  • 3/8

टीचर- तुम परिंदों के बारे में सब जानते हो ? 
संजू- हां 
टीचर- अच्छा ये बताओ कौन सा परिंदा उड़ नहीं सकता ? 
संजू- मरा हुआ परिंदा टीचर- भाग पागल कहीं का...

Advertisement
today jokes
  • 4/8

मोनू (सोनू से) – तुम इस ऑफिस में कब से काम कर रहे हो… 
सोनू – जब से बॉस ने मुझे नौकरी से निकालने की धमकी दी है…

jokes in Hindi
  • 5/8

बॉस के जोक पर पूरी टीम हंसने लगी लेकिन मोटू नहीं हंसा. 
बॉस- तुम्हें मेरा जोक समझ में नहीं आया क्या? 
मोटू- सर, मेरा दूसरी कंपनी में सेलेक्शन हो गया है.

chutkule in hindi
  • 6/8

एक व्यक्ति अपने दोस्त से कहता है... सोचा था दो शादियां करूंगा 
1 पीटेगी तो दूसरी बचाएगी..
रात को सपना देखा, एक ने पकड़ रखा था, दूसरी पीट रही थी.

chutkule
  • 7/8

टीचर- भारत के एक महान वैज्ञानिक का नाम बताओ? 
स्टूडेंट:- सर, आलिया भट्ट 
टीचर (छड़ी लेकर)- यही सीखे हो? 
दूसरा स्टूडेंट- यह तोतला है सर, आर्यभट्ट बोल रहा है.

Jokes
  • 8/8

(डिस्क्लेमरः इस सेक्शन के लिए चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शेयर हो रहे पॉपुलर कंटेंट से लिए गए हैं. इनका मकसद सिर्फ लोगों को थोड़ा गुदगुदाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का उपहास उड़ाना, उसे नीचा दिखाना या उसपर टीका-टिप्पणी करना हमारा उद्देश्य कतई नहीं है.)

Advertisement
Advertisement