मायावती पर लगातार खुलासे कर रहा है विकिलीक्स. आज माय़ावती मीडिया के सामने आईं और विकिलीक्स खुलासों पर जवाब दिया. मायावती ने आरोपों को बेबुनियाद बताया और कहा कि ये उनकी और उनके सरकार की छवि खराब करने की कोशिश है. माय़ावती ने कहा कि विकिलीक्स का मालिक पागल हो गया है और उसे पागलखाने भेजना चाहिए.