अगर विकिलीक्स के खुलासे पर यकीन करें तो मायावती के करीबी माने जाने वाले सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा था मायावती भ्रष्ट और निरंकुश हैं. विकिलीक्स ने ये खुलासा किया है 2007 में भेजे गए अमेरिकी केबल के हवाले से. वो केबल भेजा गया था 29 मई 2007 को यानी मायावती के सीएम बनने के महज 16 दिनों बाद.