रामपुर के शाहाबाद में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई और लाठी-डंडे चले. दूसरे पक्ष ने घर में पहले पत्थर बरसाए और लाठी-डंडे से पिटाई कर दी. दूसरा पक्ष वीडियो बना रहा था जो दबंग पक्ष को नागवार गुजरा. उसने छत पर भी पत्थर बरसाए. इसके बावजूद वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. दोनों पक्षों की ओर से थाने पर तहरीर दे दी गई है और पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
People started pelting stones at each other after a massive clash broke out between two groups in the Shahabad area of Rampur. Police sourc said, complaint has been received, and the guilty will be prosecuted. Further investigation is underway.