सहारनपुर के देवबंद में यूपी पुलिस एटीएस की ओर से 2 आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस के डीजीपी ओपी सिंह ने शुक्रवार को पीसी करते हुए बताया कि देवबंद से 2 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया है. इन आतंकियों के नाम हैं शाहनवाज अहमद तेली और आकिब अहमद. दोनों ही बगैर एडमिशन के देवबंद में रह रहे थे. इनके पास से जिहादी ऑडियो, वीडियो और लिखित सामग्री भी बरामद हुई है. इन संदिग्ध लोगों को ट्रॉजिक्ट रिमांड पर लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि तेली कुलगाम और आकिब अहमद पुलवामा का रहने वाला है. हम इनके बाकी साथियों की तलाश कर रहे हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों की उम्र 20-25 साल के बीच है.
UP Police ATS arrested 2 terrorists linked to the Pakistan-based terror outfit Jaish-e-Mohammed in deoband of Saharanpur. These terrorists have been identified as Shahnawaz Ahmed Teli and Aqib ahmad. Teli from Kulgam and Aqib from Pulwama.