scorecardresearch
 
Advertisement

सांसद सचिन तेंदुलकर के संसद नहीं आने पर राज्यसभा में हंगामा

सांसद सचिन तेंदुलकर के संसद नहीं आने पर राज्यसभा में हंगामा

सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड एक्ट्रेस रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर शुक्रवार को राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. संसद सदस्‍यों ने मनोनीत सदस्‍यों की गैरहाजिरी पर सवाल उठाए. सीपीएम के सांसद पी. राजीव ने मास्‍टर-ब्‍लास्‍टर की गैरहाजिरी पर सवाल उठाते हुए पूछा, ‘क्‍या सचिन तेंदुलकर ने छुट्टी के लिए अर्जी दी है?’ मशहूर गीतकर और राज्‍यसभा सदस्‍य जावेद अख्‍तर ने कहा, ‘संसद की सदस्‍यता कोई ट्रॉफी नहीं है, सचिन को संसद में आना चाहिए.’

Unacceptable Say MPs About Sachin Tendulkar And Rekha's Poor Show in Parliament

Advertisement
Advertisement