scorecardresearch
 

सचिन, रेखा की गैरहाजिरी और महिलाओं के ड्रेस वाले बयान पर राज्यसभा में हंगामा

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अदाकारा रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर आज राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. संसद सदस्‍यों ने मनोनीत सदस्‍यों की गैरहाजिरी पर सवाल उठाए.

Advertisement
X
Symbolic Image
Symbolic Image

क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और बॉलीवुड अदाकारा रेखा की गैरहाजिरी के मसले पर आज राज्‍यसभा में जोरदार हंगामा हुआ. संसद सदस्‍यों ने मनोनीत सदस्‍यों की गैरहाजिरी पर सवाल उठाए. सीपीएम के सांसद पी. राजीव ने मास्‍टर ब्‍लास्‍टर की गैरहाजिरी पर सवाल उठाते हुए पूछा, 'क्‍या सचिन तेंदुलकर ने छुट्टी के लिए अर्जी दी है?' मशहूर गीतकर और राज्‍यसभा सदस्‍य जावेद अख्‍तर ने कहा, 'संसद की सदस्‍यता कोई ट्रॉफी नहीं है, सचिन को संसद में आना चाहिए.'

नियमों के मुताबिक अगर कोई सांसद सदन से 60 दिनों तक गैरहाजिर रहता है तो उसे 'डिस्‍क्‍वालिफाई' करार दिया जाता है. सचिन अभी तक 40 दिन से गैरहाजिर हैं. उपसभापति पी जे कुरियन ने कहा कि अगर सांसद 60 दिनों तक गैरहाजिर रहता है तो ही कार्रवाई की जा सकती है.

इससे पहले, महिलाओं के पहनावे को लेकर टीडीपी सांसद के बयान पर सदन में हंगामा हुआ. हंगामे की वजह से राज्‍यसभा की कार्यवाही स्‍थगित करनी पड़ी. सांसद एम. मुरली मोहन ने महिलाओं को पारंपरिक कपड़े पहनने की सलाह दी थी.

हालांकि, बवाल बढ़ने पर टीडीपी सांसद ने अपने बयान के लिए माफी मांग ली थी. लेकिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही कांग्रेस के सदस्‍यों ने टीडीपी सांसद के बयान को लेकर हंगामा शुरू कर दिया. इस पर सभापति ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्‍थगित कर दी.

Advertisement

टीडीपी सांसद ने गुरुवार को लोकसभा में महिला और बच्चों के उत्पीड़न पर हुई चर्चा के दौरान यह टिप्‍पणी की थी. टीडीपी सांसद की इस टिप्पणी पर कल भी सदन में हंगामा खड़ा हो गया था.

Advertisement
Advertisement