scorecardresearch
 
Advertisement

थर्ड डिग्री: हर बार बुलाने पर अदालत पहुंचा हूं- संत गुरमीत राम रहीम

थर्ड डिग्री: हर बार बुलाने पर अदालत पहुंचा हूं- संत गुरमीत राम रहीम

आजतक के कार्यक्रम थर्ड डिग्री में संत गुरमीत राम रहीम कहते हैं कि आज समाज में इंसानियत की जरूरत है. वे कहते हैं कि उन्हें नशा बंद करने और सर्व धर्म समभाव जैसे कार्यक्रम बंद करने की धमकियां दी जाती हैं. बाबा ने इस सवाल को खारिज किया कि वे अदालत नहीं जाते. वे कहते हैं कि एक-दो बार को छोड़कर हर बार अदालत के बुलाने पर गए हैं. वे कहते हैं कि उन्हें तमाम मामलों में फंसाने वाले ड्रग माफिया या ऐसे ही उनसे रंज करने वाले किसी का हाथ हो सकता है. वे बुराइयां रोक रहे हैं, इसलिए बुराइयां करने वालों को तकलीफ होती है. पुलिस आश्रम में जाने की हिम्मत नहीं करती, इस सवाल को पूरी तरह से खारिज करते हुए वे कहते हैं कि पुलिस उनके आश्रम का एक-एक कमरा देख चुकी है. वे कहते हैं कि उनकी कोई निजी सेना नहीं है, कुछ लोग साथ रहते हैं, जिनके अपने हथियार हैं. वे दावा करते हैं कि उनके पास कई हमले हुए इसलिए सरकार ने उन्हें सिक्योरिटी दी; लेकिन वे यह भी कहते हैं कि उन्हें किसी से डर नहीं लगता. देखिए थर्ड डिग्री...

Advertisement
Advertisement