scorecardresearch
 
Advertisement

अजान विवाद में सोनू निगम में सिर मुंडाया

अजान विवाद में सोनू निगम में सिर मुंडाया

मस्जिद के बाहर लाउडस्पीकर मामले में सिंगर सोनू निगम ने बुधवार को प्रेस कान्फ्रेंस को संबोधित किया. इसके बाद सोनू ने सिर भी मुंडवाया. पश्चिम बंगाल के मौलवी आतिफ अली कादरी ने सोनू निगम के बाल काटने वाले के लिए 10 लाख का इनाम रखा था. सोनू निगम ने उसी चैलेंज के लिए अपने बाल मुंडवा लिए इससे पहले सोनू निगम ने प्रेस कान्फ्रेंस रखी और उसमे उन्होने कहा कि मेरी बात का बंतगड़ बनाया गया.. मैं धर्म निरपेक्ष हूं ... लेकिन धर्म के नाम शोर मचाना गुंडागर्दी है .. आपको बता दें कि कुछ दिन पहले सोनू निगम ने ट्वीट कर लिखा था कि अजान में लाउड स्पीकर के शोर से उनकी नींद सुबह सुबह टूट जाती है .. ये गुंडागर्दी है ...

Advertisement
Advertisement