scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: जयपुर में सड़क पर सैलाब सा नजारा, डूब गई कारें!

VIDEO: जयपुर में सड़क पर सैलाब सा नजारा, डूब गई कारें!

जयपुर का ऐसा हाल पिछले कई सालों में इस शहर के लोगों ने कभी नहीं देखा. बारिश के बाद मानो सड़कों पर समंदर बन गया हो. बारिश का पानी ऐसा भरा कि कई कारें पूरी तरह इनमें डूब गईं और कुछ पलट गईं. जयपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण राजधानी की सड़कें तालाब बन गई हैं, सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं, वहीं लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. जयपुर में शुक्रवार की सुबह से ही जोरदार बारिश हो रही है. भारी बारिश के कारण राजधानी की सड़कें तालाब बन गई हैं, सड़क पर खड़ी गाड़ियां डूब गई हैं, वहीं लोगों को आवाजाही में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. देखिए ये रिपोर्ट.

Heavy rains have been lashing Jaipur city in Rajasthan since Thursday, leading to major traffic snarls and severe waterlogging in several parts of the city. Heavy rainfall will continue in Jaipur for today, the India Meteorological Department (IMD). Due to heavy rains, the roads of Jaipur have become ponds, vehicles parked on the road have been drowned. Watch video.

Advertisement
Advertisement