मुंबई मंथन आजतक के ग्यारहवें अहम सत्र 'फूट डालों और राज करो' में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा, कांग्रेस नेता संजय निरुपम और समाजवादी पार्टी नेता अबु आसिम आजमी ने शिरकत की. इस दौरान कुछ मुद्दों पर बात करते हुए पात्रा और संजय निरुपम के बीच तीखी नोंकझोंक हो गई. इस नोंकझोंक का वहां मौजूद दर्शकों ने भरपूर लुत्फ लिया.
Sanjay Nirupam, Sambit Patra and Abu Azmi argue were presensent on mumbai manthan stage.