scorecardresearch
 
Advertisement

गुरमीत राम रहीम का पूरा परिवार

गुरमीत राम रहीम का पूरा परिवार

गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण के जुर्म में 20 साल की सजा सुनाई गई है. हम आपको इस वीडियो में बतायेगे राम रहीम के परिवार के बारे में कि उनके परिवार में कौन- कौन है.गुरमीत राम रहीम सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इनका जन्म 15 अगस्त 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोदिया में जाट सिख परिवार में हुआ था.राम रहीम ने हरजीत कौर से शादी की थी. उनके 3 बच्चे हैं. अमरप्रीत कौर इंसा, चरणप्रीत कौर इंसा और जसमीत सिंह इंसा है.हनीप्रीत कौर इंसा राम रहीम की गोदा ली होई बेटी है, वह आपने आप को पापा की परी कहती हैं. विश्वास गुप्ता 1999 में प्रियंका से शादी किया था. लेकिन हनीप्रीत ने गुप्ता पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया इसलिए वह अलग हुए.

Advertisement
Advertisement