scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर भड़काऊ भाषण!

राम मंदिर पर भड़काऊ भाषण!

अयोध्या में राम मंदिर का मुद्दा एक ऐसा मुद्दा है जिस पर गाहे बगाहे सियासत गरम ही रहती है, मगर इस बार राम मंदिर को लेकर बीजेपी के एक विधायक की जुबान ऐसी चली कि मर्यादा से बाहर निकल गई. बीजेपी विधायक ने कहा कि राम मंदिर की राह में रोड़ा बने लोगों का वो सिर कलम कर देंगे.देश की सबसे बड़ी अदालत ने जिस रोज़ से कहा है कि राम मंदिर की मुद्दा आपसी सहमति से सुलझाने की कोशिश होनी चाहिए. उस रोज़ से ही राजनीति में तूफान मचा है. मगर इस तूफान में नफरत की आग डाल दी हैदराबाद में गौशामहल के विधायक टी राजा ने राम मंदिर पर राजा ऐसा भावुक हुए कि उनकी जुबान ने उनका साथ छोड़ दिया और शब्दावली जबरबुझी हो गई.

Advertisement
Advertisement