scorecardresearch
 
Advertisement

बेरोजगारी, नोटबंदी, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर खुलकर बोले मोदी

बेरोजगारी, नोटबंदी, आतंकवाद जैसे मुद्दों पर खुलकर बोले मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 के रण में जीत हासिल करने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के नंबर एक चैनल ‘आजतक’ से खास बातचीत की. इस बातचीत में पीएम ने अपने कार्यकाल, 5 साल में उठे हर मुद्दे, विपक्ष के हर आरोप पर खुलकर एक नए अंदाज में बात की. इस बार के चुनाव में बेरोजगारी भी एक बड़ा मुद्दा रहा है. पीएम मोदी पर आरोप लगता है क‍ि वह इन मुद्दों से ध्यान हटाने के ल‍िए राष्ट्रवाद के मुद्दे को आगे कर रहे हैं. इस पर आजतक के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल ने प्रधानमंत्री से सीधे सवाल क‍िया. पीएम नरेंद्र मोदी से राहुल कंवल ने पूछा क‍ि सरकार पर आरोप लग रहा है क‍ि देश में बेराजगारी बढ़ी है और ये एक गंभीर मुद्दा है. इस पर PM मोदी ने कहा, 'हर रिपोर्ट में सामने आया है कि रोजगार बढ़ा है, हर जगह विकास हो रहा है तो रोजगार बढ़ना तो स्वाभाविक है. हमने ग्रामीण रोजगार को बढ़ाने पर काम किया है और इस मुद्दे को संकल्प पत्र में भी शामिल किया है. बेरोजगारी की बात कहने वालों के पास आंकड़े नहीं है, वह बहाने ढूंढ रहे हैं.'

PM Narendra Modi on Friday filed his nomination from Varanasi constituency for 2019 Lok Sabha Elections. On the same day, in an exclusive interview to Aajtak, he discussed the various issue. He took credit for taming the inflation dragon. He spoke on various important issues like Unemployment and Demonetization. Watch Prime Minister Narendra Modi exclusive interview with Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement