प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब से कुछ देर पहले तीन दिनों की यात्रा पर थाइलैंड पहुंचे हैं. वहां एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत हुआ है. बैंकॉक में आज शाम को प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समुदाय के लोगों को संबोधित करेंगे. पीएम को इस दौरे पर कल आसियान की बैठक में भी हिस्सा लेना है, जहां कई द्विपक्षीय और अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बात होगी.
PM Narendra Modi has reached Bangkok a short while ago for a three-day-visit to Thailand. He will address the Indian diaspora in Bangkok. PM Modi received a splendid welcome at the airport. Watch video.