scorecardresearch
 
Advertisement

मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर है-पीएम मोदी

मेरे सामने न्यू इंडिया की तस्वीर है-पीएम मोदी

बालाकोट में एयर स्ट्राइक से देश में उत्साह है और इसका नजारा विज्ञान भवन में भी देखने को मिला. मोदी-मोदी के साथ भारत माता की जय के भी नारे लगे.  पीएम ने युवा सांसदों को सिलेबस से इतर लीक से हटकर कुछ काम करने की सलाह दी. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि यहां आनेवाले सभी युवा सांसदों को लेकर मैं स्पष्ट हूं कि ये सिलेबस से इतर भी कुछ काम करते हैं.  पीएम ने राज्यसभा में कार्रवाई बार-भार ठप होने पर चुटकी ली और कहा कि युवाओं को अपने राज्य के राज्यसभा सांसदों से सवाल पूछने चाहिए। पीएम ने कहा, 'राज्यसभा में इस सत्र में सिर्फ 8 फीसदी काम ही हो सका.  मैं आपको सलाह देता हूं कि अपने राज्य के राज्यसभा सांसदों से इस पर सवाल पूछें.

There is a wave of enthusiasm across the country about the Indian airstrike. On Wednesday PM Modi confers National Youth Parliament Festival 2019 at Vigyan Bhawan in Delhi. The whole Vigyan Bhavan echoed with the slogans of Bharat Mata ki Jai along with the slogans of Modi-Modi. Watch Video to know what did PM Modi say in his addressal to young MPs.

Advertisement
Advertisement