पाकिस्तान ने मंगलवार को दावा किया कि भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा का उल्लंघन कर पाकिस्तानी सीमा में घुसपैठ की. पाकिस्तानी वायु सेना की जवाबी कार्रवाई के बाद विमान वापस लौट गए. सूत्रों का कहना है कि भारतीय वायुसेना ने पार कर पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में घुसकर जैश-ए-मोहम्मद के ठिकानों को तबाह कर दिया है. वायुसेना ने मंगलवार तड़के 3.30 बजे ये स्ट्राइक की. वहीं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोवाल ने इस हमले की जानकारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दी. देखें वीडियो.
In the pre-dawn strike, Indian Air Force jets crossed the Line of Control and destroyed terrorist camps in, sources said. The airstrike took place at 3.30 am, the sources said. Several Mirage 2000 aircraft dropped 1,000 kg bombs on terrorist camps across the LoC. As per sources in the Indian Air Force, three control rooms of Jaish were destroyed in Balakot, Chakoti and Muzzafarabad.