scorecardresearch
 
Advertisement

भारत के अभियानों का दुनिया पर असर, पीएम मोदी ने इन कदमों का क‍िया ज‍िक्र

भारत के अभियानों का दुनिया पर असर, पीएम मोदी ने इन कदमों का क‍िया ज‍िक्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा क‍ि भारत की आत्मनिर्भरता में संसार के सुख, सहयोग और शांति की चिंता होती है. जो संस्कृति जय जगत में विश्वास रखती हो, जो जीव मात्र का कल्याण चाहती हो, जो पूरे विश्व को परिवार मानती हो, जो अपनी आस्था में माता भूमिः पुत्रो अहम् पृथिव्यः की सोच रखती हो जो पृथ्वी को मां मानती हो, वो संस्कृति, वो भारतभूमि, जब आत्मनिर्भर बनती है, तब उससे एक सुखी-समृद्ध विश्व की संभावना भी सुनिश्चित होती है. साथ ही उन्होंने कहा क‍ि भारत की प्रगति में तो हमेशा विश्व की प्रगति समाहित रही है. भारत के लक्ष्यों का प्रभाव, भारत के कार्यों का प्रभाव, विश्व कल्याण पर पड़ता है. पीएम मोदी ने भारत के अभियानों का ज‍िक्र भी क‍िया. कौन से हैं वे अभ‍ियान, जानने के ल‍िए देखें वीड‍ियो.

Advertisement
Advertisement