scorecardresearch
 
Advertisement

केम छो वडनगर! PM मोदी के स्वागत में दुलहन सा सजा शहर

केम छो वडनगर! PM मोदी के स्वागत में दुलहन सा सजा शहर

प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी पहली बार आज अपने गांव जा रहे हैं. वही गांव जहां उनका बचपन गुजरा और जहां वो चाय बेचा करते थे. प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी गुजरात तो कई बार गए लेकिन ये पहला मौका होगा जब वो वडनगर पहुंचेंगे. गांव का बेटा पहली बार घर आ रहा है इस खुशी में पूरा वडनगर दुलहन की तरह सजाया गया है. गली, चौराहे, नुक्कड़ हर जगह रोशनी जगमगा रही है. दिलों में उम्मीदों के दीए जल रहे हैं और ढोल बज रहे हैं. वडनगर में दस दिनों में पहले ही दीपावली आ गई है. नई पीढ़ी उस शख्स को देखने के लिए बेताब है जो चाय की दूकान से उठकर देश का मुखिया बना. तो प्रधानमंत्री मोदी के बचपन के दोस्त सफलता के शिखर पर पहुंचे अपने साथी को करीब से देखने के लिए बेताब है.

Advertisement
Advertisement