scorecardresearch
 
Advertisement

महंगाई के डबल-वार से हलकान होंगे लोग

महंगाई के डबल-वार से हलकान होंगे लोग

आज से लोगों को महंगाई की दोहरी चपत लगने वाली है. पहली मार तो सर्विस टैक्स में .5 फीसदी की बढ़ोत्तरी से लगेगी. इससे खाने-पीने की चीजें, टीवी, फ्रिज, मोबाइल, इंश्योरेंस, मकान खरीदना समेत हर चीज महंगी हो जाएगी. अब कुल सर्विस टैक्स 15 फीसदी हो जाएगा. वहीं आज आधी रात से पेट्रोल और डीजल की कीमतों में फिर आग लगी है.

Advertisement
Advertisement