scorecardresearch
 
Advertisement

राम मंदिर पर बोले रविशंकर-न हेडलाइन दूंगा न डेडलाइन

राम मंदिर पर बोले रविशंकर-न हेडलाइन दूंगा न डेडलाइन

आजतक राजस्थान पंचायत 2018 के छठे अहम सत्र मोदी फैक्टर इन इलेक्शन में केन्द्रीय कानून  मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने शिरकत की. इस सत्र का संचालन रोहित सरदाना ने किया. इस सत्र की शुरुआत रोहित ने सीधे सवाल से किया कि क्या देश में मोदी लहर जारी है या फिर रुक चुकी है. रवि शंकर प्रसाद ने कहा लहर को नापने और परखने का काम मीडिया का है. सत्र के दौरान कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने राम मंदिर के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इस मंच से राम मंदिर पर न तो वह हेडलाइन देने का काम करेंगे और न ही डेडलाइन देने का.

Union Law Minister Ravi Shankar Prasad hit out at nepotism and dynastic politics in the ranks of India Grand Old Party, Congress. In Aaj Tak Panchayat Rajasthan,know Ravi Shankar Prasad what says on ram mandir.

Advertisement
Advertisement