scorecardresearch
 
Advertisement

झूठा था भारतीय जासूसी ड्रोन मार गिराने का पाक का दावा

झूठा था भारतीय जासूसी ड्रोन मार गिराने का पाक का दावा

अपनी जमीन पर भारत का जासूसी ड्रोन मार गिराने का पाकिस्तान का दावा झूठा है. सूत्र बता रहे हैं कि कथित ड्रोन को पाकिस्तानी एजेंसियां ही चला रही थीं जो किसी वजह से हादसे का शिकार हो गया. लिहाजा शर्म से बचने के लिए पाकिस्तान ने भारत पर इल्जाम मढ़ दिया. सूत्र बता रहे हैं कि तस्वीर से लगता है कि ड्रोन भारत का नहीं है और चीन में बना है. इसके बावजूद पाकिस्तान ने इस्लामाबाद में भारतीय राजदूत को तलब कर दिया है.

pak claim of drone false drone was operated by pak agencies sources

Advertisement
Advertisement