आज तक के खास कार्यक्रम KV सम्मेलन के तीसरे एपीसोड में गायक- भाजपा नेता मनोज तिवारी और डांसर सपना चौधरी पहुंचे. शो का संचालन कर रहे कवि कुमार विश्वास ने शो में आए पाकिस्तान के पीएम इमरान और उनकी पत्नी से कई रोचक सवाल पूछे. सपना ने कार्यक्रम में अपने हरियाणवी डांस से धूम मचा दी वहीं मनोज तिवारी ने भी भोजपुरी गीत गाए.
Invited guest Manoj Tiwari and Sapna Chaudhry perform on Aaj Tak program KV sammelan stage.