पत्थर बाज को जीप में घुमाने वाले सेना के मेजर लिपुल गोगोई पर जांच जारी रहेगी...आईजी ने मेजर के खिलाफ एफआईआर रद्द करने से इंकार कर दिया है...कश्मीर में उपचुनाव के दौरान एक पत्थरबाज को जीप से बांधकर घुमाने वाले सेना के मेजर लीतुल गगोई को आर्मी चीफ ने कल सम्मानित किया है...गोगोई के खिलाफ जांच का आदेश दिया गया था, लेकिन सेना ने उन्हें न सिर्फ क्लीन चिट दी बल्कि सम्मान देकर पत्थरबाजों और उनके तरफदारों को साफ संदेश भी दे दिया है...