scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में उठापटक जारी, शिवसेना ने लगाया बीजेपी पर आरोप

महाराष्ट्र में उठापटक जारी, शिवसेना ने लगाया बीजेपी पर आरोप

महाराष्ट्र की राजनीति में उठापटक का दौर जारी है. विधानसभा का कार्यकाल शनिवार को खत्म हो रहा है, मगर अबतक तय नहीं हो सका है कि सरकार कौन बनाएगा. शिवसेना ने साफ कर दिया कि बीजेपी राज्य में राष्ट्रपति शासन की कोशिश में हैं. थोड़ी देर पहले प्रेस कांफ्रेंस में शिवसेना नेता संजय राऊत ने कहा कि उनकी लड़ाई जारी रहेगी. हालांकि सभी शिवसेना विधायक अभी होटल मे जमे हैं.

The rift between Shiv Sena and BJP continues. The term of Devendra Fadnavis, as the CM of Maharashtra, will be over on Saturday, but no sign of government formation is visible. The Sena has accused BJP of trying to impose President Rule. Watch the video.

Advertisement
Advertisement