scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: सैलाब में फंसे दो लोग

लंच ब्रेक: सैलाब में फंसे दो लोग

हिमाचल के पालमपुर में पानी की तेज धार में दो लोग फंस गए. करीब 18 घंटो तक ये लोग नदी पार नहीं कर पाए. इस तस्वीर को गौर से देखिए... इस बरसाती नदी के एक किनारे पर कुछ लोग खड़े हैं. दूसरे किनारे पर दो लोग फंसे हैं. गरजती नदी के दोनों किनारों के बीच दूरी सिर्फ कुछ मीटर है. लेकिन, लहरें इतनी खतरनाक हैं कि एक सेकेंड में इंसान को बहा सकती हैं.  बाद में रेस्क्यू टीम इनके पास पहुंची और रस्सियों के सहारे दोनों को बाहर निकाला गया.

Torrential rains wreaked havoc in Himachal Pradesh over the past three days.Four people were killed.

Advertisement
Advertisement