scorecardresearch
 
Advertisement

प्रियंका, सिंधिया एक ही दफ्तर से करेंगे कामकाज

प्रियंका, सिंधिया एक ही दफ्तर से करेंगे कामकाज

कांग्रेस में इस वक्त बदलाव की बयार बह रही है - ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आज बतौर महासचिव कांग्रेस मुख्यायल में कामकाज संभाल लिया- उन्हें वही कमरा दिया गया है जहां बतौर महासचिव प्रियंका गांधी भी बैठेंगी- प्रिंयंका के नाम का बोर्ड कल ही टंग गया था और आज सिंधिया भी वहां विराजे- पूजा पाठ के बाद सिंधिया ने कहा चुनावी मिशन उनके लिए सबसे अहम है - ये कमरा पहले राहुल गांधी के पास था लेकिन अध्यक्ष बने के बाद वो सोनिया गांधी के दफ्तर से पार्टी चलाने लगे.

Advertisement
Advertisement