देशद्रोह के आरोपी शरजील इमाम(Sharjeel Imam) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया है. शरजील ने असम को देश से काटने की बात कही थी. JNU का पीएचडी छात्र शरजील इमाम तब चर्चा आया जब उसका एक विवादित वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया. इस वीडियो को लेकर शरजील इमाम पर 6 राज्यों की पुलिस ने केस दर्ज किया था. दिल्ली, यूपी की पुलिस सरगर्मी से शरजील इमाम की तलाश कर रही थी.
JNU Student Sharjeel Imam has been arrested from Jahanabad, Bihar by Delhi Police. Sedition cases were lodged against Sharjeel Imam in five states across the country. Watch full video for more details.