देशद्रोह का आरोपी जेएनयू छात्र शरजील इमाम अब तक फरार है. पुलिस उसकी तलाश में जगह-जगह छापेमारी कर रही है. उधर शरजील इमाम के समर्थन में कल रात जेएनयू में मार्च हुआ. जामिया में भी उसके समर्थन में आवाज उठी. देखें सुबह सुबह का ये एपिसोड.