scorecardresearch
 
Advertisement

कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगोंका इलाज मुमकिन है? एक्‍सपर्ट से जानिए

कोरोना वायरस की चपेट में आए लोगोंका इलाज मुमकिन है? एक्‍सपर्ट से जानिए

कोरोना वायरस ने पूरे देश में हलचल मचा रखी है. देश में फिलहाल 25 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. आगरा में छह लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं. इटली से आए 24 में से 16 सैलानियों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है. उधर, भारत सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए कमर कस ली है. भारत सरकार के मुताब‍िक, देश में कोरोना के 29 केस कन्फर्म हैं. कोरोना से निपटने के लिए मंत्री समूह बनाया गया है. प्रधानमंत्री मोदी खुद कोरोन के इंतजाम की निगरानी कर रहे हैं. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि WHO की सलाह से पहले हमने शुरु की तैयारियां. चीन, इटली, जापान जाने वालों का वीजा रद्द. देश के सभी एयरपोर्ट पर 300 से ज्यादा डॉक्टर्स की तैनाती की गई है. विदेश से आ रहे लोगों की हो रही है विशेष स्क्रीनिंग. सवाल ये है कि जो लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं, क्‍या उनका इलाज संभव है?

As the rapid spread of coronavirus that originated in China spread around the world, questions over the cure for the deadly global health scare has grown. Experts spoke to aajtak as they answered questions on the coronavirus outbreak. Watch video.

Advertisement
Advertisement