कोरोना के खतरे के बीच देश के सभी अस्पतालों में अच्छी क्वॉलिटी के आइसोलेशन वॉर्ड तुरंत बनाने का आदेश दिया गया है. जॉइंट सेक्रटरी लेवल के अधिकारी ने देश के कई अस्पतालों में विजिट किया है. दिल्ली के संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में सभी 88 लोगों की जांच हो रही है. सरकारी और प्राइवेट हॉस्पिटल में पूरी तैयारी है आइसोलेशन वॉर्ड बनाए गए हैं. दिल्ली में ही आगरा के उस परिवार के 6 लोगों का इलाज चल रहा है. जो दिल्ली के रिश्तेदार के साथ अभी 25 फरवरी को इटली से घूम कर आए थे. जिस रिश्तेदार का कोरोना वायरस पॉजिटिव पया गया तो हड़कंप मच गया. वहीं आजतक ने बात की दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन से और जानाना चाहा कि कोरोना वायरस से मुकाबला करने के लिए दिल्ली सरकार कितनी तैयार है.
In view of Coronavirus scare Delhi Health Minister Satyendar Jain informed that RML and Safdarjung hospitals had been made nodal offices to deal with a possible outbreak.