scorecardresearch
 
Advertisement

LAC पर गरजे लड़ाकू विमान, चीन को जवाब देने के लिए तैयार है हिंदुस्तान!

LAC पर गरजे लड़ाकू विमान, चीन को जवाब देने के लिए तैयार है हिंदुस्तान!

चीन पर सियासत फुल है तो सेना की तैयारी भी पूरी है. LAC पर आर्मी के साथ-साथ वायुसेना भी डटी है. कल ही लड़ाकू विमानों ने लद्दाख के आसमान में गरजते हुए उड़ान भरकर बीजिंग को संदेश दे दिया है. LAC पर हर पोस्ट पर सेना तैयार है. ग्राउंड जीरो पर जमीन से लेकर आसमान तक से नजर रखी जा रही है. वायुसेना हर हालात ने निपटने के लिए तैयार है. दो दिन पहले ही वायुसेना प्रमुख आरके भदौरिया लेह एयरबेस का दौरा कर चुके हैं. ये दौरा सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों की हाईलेवल बैठक के बाद हुआ. इसके बाद भारत ने लद्दाख में लड़ाकू विमान मिराज 2000 तैनात कर दिया. देखिए ये रिपोर्ट.

Advertisement
Advertisement