LAC पर चीन की चालाकियां बढ़ गई हैं तो LOC पर चीन का दोस्त पाकिस्तान भी नई साजिशें कर रहा है. चीन और पाकिस्तान की ये मिली जुली कदमताल इशारा कर रही है कि दोनों सरहदों पर कुछ न कुछ पक रहा है. चीन से सटी जिस सरहद पर चंद रोज पहले भारत और चीन के सैनिकों की खूंखार भिड़ंत हुई थी, वहां का आसमान भारतीय लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की गर्जना से गूंज उठा. संदेश साफ है कि भारत 1962 वाली गलती हर बार दोहराने की गलती नहीं करेगा. चीनी फौज कोई हिमाकत करने से पहले ये बात अच्छी तरह समझ ले इसलिए खुद एयरफोर्स चीफ भदौरिया भी शुक्रवार को श्रीनगर होते हुए लेह पहुंच गए और वायुसेना की तैयारियों का जायजा लिया. देखें ये रिपोर्ट.